पांच सालों से 200 करोड़ रुपये का कर जमा ना करनें वालें 60 बकायेदारों को आयकर विभाग ने थमाया नोटिस,मचा हड़कंप

हापुड़। शहर के आयकर दाता विभाग का करोड़ों रुपये का टैक्स दबाए बैठे हैं। ऐसेो
में विभाग ने सूची तैयार कर एक करोड़ रुपये से अधिक के बकायेदारों को नोटिस
जारी किए हैं। आयकरदाता नोटिस का जवाब देने के लिए विभाग के चक्कर लगा रहे
हैं। सरकार का राजस्व बढ़ाने के लिए आयकर विभाग द्वारा विभिन्न स्लैब में प्रत्येक वर्ष आयकर वसूला जाता है। लेकिन कुछ आयकर दाता इसमें रुचि नहीं लेते हैं और समय से आयकर भी नहीं जमा कर रहे हैं। कई आयकरदाताओं ने पिछले चार-पांच वर्षों से कर जमा नही कराया गया है। आयकर विभाग द्वारा पिछले माह बड़े बकायेदारों की सूची तैयार की गई, इसमें 60 कर दाताओं पर ही 200 करोड़ रुपये का कर बकाया मिला। जिसके बाद विभाग द्वारा इन सभी को नोटिस जारी किए गए।

आयकर अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि नोटिस जारी होने के बाद आयकर दाता विभाग के कार्यालय में पहुंचना शुरू हो गए हैं और किश्त के रूप में कर जमा करना शुरू कर दिया है।

Exit mobile version