हापुड़। किशोर न्याय बोर्ड ने पशु कृता के अपराध में एक बाल अपचारी को पचास रुपये का अर्थ सहित पांच फलदार पौधे लगाने का सुधारात्मक दंड दिया है।
किशोर न्याय बोर्ड के पीठासीन अधिकारी विश्वनाथ प्रताप सिंह,
स्वाति व राजन त्यागी ने एक नाबालिग द्वारा किए गए पशु क्रूरता के मामले में सुनवाई की।
मामले नाबालिग को को सुधामक दंड देते हुए मात्र पचास रुपये का अर्थदंड लगाया और पांच फलदार पौधे लगाने का आदेश दिया। इसके बाद ही बोर्ड ने मुकदमे को समाप्त कर दिया है।