पर्वतारोही रिजवाना खान सैफी को सम्मानित किया,विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराना सपना है:रिजवाना
हापुड़। सिंभावली स्थित चौधरी फार्म में आयोजित सम्मान समारोह में पूर्व सैनिक एवं जिलाध्यक्ष ह्यूमन राइट्स एवं एंटी करप्शन एंटी क्राइम एवं जय हो सोशल ऑर्गेनाइजेशन हवलदार आदिल द्वारा जनपद हापुड़ की शान पिलखुवा निवासी पर्वतारोही रिजवाना खान सैफी प्रतीक चिन्ह तथा पटका पहना सम्मानित किया। साथ ही उनके पिता व चाचा का भी पटका पहनाकर स्वागत किया गया। सम्मान समारोह पूर्व वायुसेना अधिकारी मनवीर सिंह ने कहा कि रिजवाना खान सैफी उस समाज के लिए उदाहरण हैं,जिस समाज में स्त्रियों को पर्दे में रखा जाता है। उन्हें इससे सीख लेनी चाहिए,कि अब बेटियां भी किसी से कम नहीं है। आज रिजवाना खान के कारण उसके माता-पिता का नाम भी रोशन हो रहा है। कैप्टन राजेश चौधरी ने कहा कि बधाई के पात्र हैं वह माता-पिता जिन के सहयोग से रिजवाना बेटी द्वारा यह उपलब्धि हासिल की गई। जिलाध्यक्ष आदिल ने कहा कि उनकी संस्था वह पूर्व सैनिक जनपद के समस्त उन बच्चों व व्यक्तियों को सम्मानित करते रहे हैं तथा करते हैं जिनके द्वारा जनपद का नाम रोशन किया जाता है। रिजवाना खान द्वारा माउंटेन -स्टॉक कांगड़ी 61 35 मीटर माउंट गोल्फ कांगड़ी 61 25 मीटर माउंट मुनाफ सिक्स 111 मीटर जैसी अनेकों पहाड़ों पर तिरंगा घर आ गया उनका सपना विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराना है।