पति शराब पीकर करता था मारपीट,घर से भागी चार बच्चों की मां ने की दूसरी शादी

हापुड़।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से चार बच्चों की मां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। महिला के जाने के बाद उसके पति ने कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने जैसे तैसै कर महिला से संपर्क किया। उससे वार्ता किए जाने के बाद महिला ने दूसरी शादी करने की बात कहीं। महिला ने पुलिस से स्पष्ट कह दिया की उसका पति शराब पीता है जिसके कारण वह उसके साथ नहीं रहना चाहती।
जानकारी के अनुसार थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने बताया कि उसकी पत्नी चार बच्चों को छोड़ कर करीब एक माह पूर्व लापता हो गई। पुलिस ने उसकी तहरीर पर जांच की। इस दौरान पुलिस ने जैसे तैसे कर महिला के फोन पर शुक्रवार को संपर्क किया। महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति शराब पीने का आदी है, आए दिन वह शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है। पीड़िता ने बताया कि वह अपने पति से दूर रहकर अब खुश है ओर उसने दूसरी शादी कर ली हैे। अब वह अपने पहले पति के पास नहीं जाना चाहती है। पुलिस ने महिला से वार्ता कर उसको कोतवाली बुलाया है। महिला ने बताया कि वह जल्द ही पुलिस के समक्ष आकर अपने ब्यान को दर्ज करा देगी।

Exit mobile version