पति की प्रेमिका से क्षुब्ध नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाकर दी जान,छोड़ा सोसाइड नोट, पुलिस जांच में जुटी
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र में शनिवार देर रात पति की कथित रूप से प्रेमिका होनें का आरोप लगाते हुए एक नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाकर जान दी । सोसाइड से पूर्व छोड़े पत्र में सुसरालियों व पति की कथित प्रेमिका को जिम्मेदार बताया है। पुलिस मामलें की जांच कर रही हैं।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के मेरठ रोड़ स्थित आवास विकास कालोनी निवासी आकाश कश्यप की शादी देवलोक कालोनी निवासी पूजा से तीन माह पूर्व जून में हूई थी। परिजनों के अनुसार शादी के बाद सबकुछ ठीक चल रहा था।
शनिवार को पूजा ने अपने मायके आकर जहरीला पर्दाथ का लिया,जिससे उसे गंभीर हालत में मेरठ रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान पूजा ने दम तोड़ दिया। मरनें से पूर्व पूजा ने एक सोसाइड नोट छोड़ा था।
पत्र के अनुसार मृतका ने आरोप लगाते हुए पति की कथित प्रेमिका व ससुरालियों को मौत का जिम्मेदार बताया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।