पड़ोसी ने मकान बेचनें के नाम पर कई तीन लाख की ठगी, दंपत्ति पर एफआईआर

पिलखुवा | थाना पिलखुवा क्षेत्र में मकान बेचने के नाम पर दंपती ने धोखाधड़ी कर 3.10 लाख रुपये हड़प लिए है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने दंपती समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

मोहल्ला कृष्णगंज नई आबादी निवासी परवेज अहमद ने कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसके सगीर अहमद से पारिवारिक संबंध है, इसी के कारण उसने सगीर से मकान खरीदने के लिए कहा। सगीर ने वीआईपी स्कूल के पास अपना मकान बेचने की बात कही। मकान का सौदा 45 लाख रुपये में तय होने के बाद परवेज अहमद ने विभिन्न तारीख में चैक व नगद के द्वारा 3.10 लाख रुपए का भुगतान कर दिया था। बाकी का भुगतान 25 जनवरी 2023 को बैनामा करने पर तय हुआ। आरोप है कि सगीर ने इकरारनामा बाद में कराने की बात कहकर 100 रुपये के स्टॉप पर लिख दिया था। इसी बीच परवेज को पता चला कि सगीर मकान को अधिक दामों में किसी ओर को बेचना चाहता है। आरोप है कि मकान का बैनामा करने एवं रुपयों का तगादा करने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया, तथा आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।

सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version