जिलाधिकारी ने दिये समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश: साफ सफाई का विशेष ध्यान देते हुए मनाया जाएगा गरीब कल्याण दिवस
गरीब कल्याण मेले में प्रत्येक पात्र व्यक्ति को संबंधित योजना से अवश्य जोड़ा जाए
हापुड़ । जनपद के समस्त विकास खण्ड मुख्यालयों पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्म दिवस के अवसर पर 25 सितम्बर 2021 को गरीब कल्याण दिवस के रूप में मनाये जाने के सम्बन्ध में आज जिलाधिकारी अनुज सिंह व मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह ने जूम के माध्यम से बैठक कर सम्बन्धित अधिकारियों को आगामी 25 सितंबर को गरीब कल्याण दिवस के रूप में मनाए जाने के संबंध में समस्त संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर एक दिवसीय गरीब कल्याण मेले का आयोजन भव्य रूप से किए जाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा समस्त विकासखंड मुख्यालय पर आरोग्य मेले लगाये जाये और आम जनमानस को सरकार द्वारा संचालित समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
जिलाधिकारी ने समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद के समस्त विकास खण्ड मुख्यालयों पर गरीब कल्याण दिवस को वृहद स्तर पर सफलतापूर्वक मनाये जाने के सम्बन्ध में समस्त तैयारियां कर ली जायें। जिलाधिकारी ने समस्त विकासखंड अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्त विकास खंडों में एक दिवसीय गरीब कल्याण मेला का आयोजन किया जाएगा और समस्त जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाए । उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि आरोग्य मेलो का आयोजन भी किया जाये और आयुष्मान कार्ड बनवाने की सुविधा भी की जाएगी, कोविड टीकाकरण की भी व्यवस्था वहीं पर कराए। कोविड सक्रमण के बचाव के प्रति जागरूकता के संबंध में बताया जाए। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि कैंप में दवाई वितरण डेंगू की जांच इत्यादि न्याय पंचायत स्तर पर कराएं। अग्रणी बैंक प्रबंधक बैंक के ऋण संबंधित स्टाल लगाई जाए। साथ ही बैंकों के कमर्शियल व हाउस लोन के बारे में भी ग्रामीणों को जानकारी प्रदान की जाए। जिलाधिकारी ने उप निदेशक कृषि से किसान गोष्ठी एवं कृषि संयंत्रों तथा यूरिया के वितरण की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों को किसान सम्मान निधि के बारे में अवगत कराने हेतु भी निर्देश दिए उन्होंने कहा कि विकासखंड स्तर पर उपनिदेशक कृषि , जिला पंचायत राज अधिकारी व खंड विकास अधिकारी संयुक्त रूप से योजना बनाकर कार्य करेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण/शहरी के लिए परियोजना निदेशक को तथा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि समस्त गांव की सफाई, सैनिटाइजर की व्यवस्था अवश्य होनी चाहिए। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि वृद्धावस्था पेंशन योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, व विकलांग विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का लाभ समस्त लाभार्थियों को दिलाया जाए। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि धात्री महिलाओं व कुपोषित बच्चों को पोषाहार का वितरण कराये।
जिला अधिकारी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम जनप्रतिनिधि गणों की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा, सभी विभागों के अधिकारी गणों को जिस विभाग की जो भी योजनाएं हैं उनका व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार कराने और लाभार्थियों को लाभान्वित कराना ही मुख्य उद्देश्य है। जिलाधिकारी ने सी आर एन एल एम की महिलाओं को स्टाल लगाकर अपने समूह द्वारा किए जा रहे कार्यों को डिसप्ले करने हेतु निर्देश दिए। जिला अधिकारी ने बताया कि जनपद में 18 अक्टूबर 2021 से 1 नवंबर 2021 तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा इसके लिए संबंधित अधिकारी माइक्रो प्लान बना ले। समस्त खंड विकास अधिकारी विशेष ध्यान दें।
जूम बैठक में मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रेखा शर्मा ,कृषि उपनिदेशक विपिन द्ववेदी, जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेन्द्र सिंह,जिला पूर्ति अधिकारी राजेश कुमार ,जिला कार्यक्रम अधिकारी आनंद ,जिला समाज कल्याण अधिकारी/दिव्यांग जन कल्याण अधिकारी अभिषेक सरोज ,सहित समस्त सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।