पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में लापरवाही से भाजपाईयों में आक्रोश, फूंका पुतला
हापुड़। नगर में भाजपा पदाधिकारियों ने पंजाब के फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काफिले को प्रदर्शनकारियो के रोके जाने के विरुद्ध मशाल पथ संचलन निकाल कर पंजाब सरकार के विरोध आक्रोश व्यक्त किया। आयोजित किए गए विरोध प्रदर्शन में युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष दीपक भाटी व पदाधिकारियों ने कहा कि पंजाब सरकार प्रधानमंत्री को सुरक्षा देने में पूरी तरह से विफल रही,जिसके कारण प्रधानमंत्री की जान पर लगातार 20 मिनट तक खतरा रहा। जिस फ्लाईओवर पर प्रधानमंत्री का काफिला 20 मिनट तक रुका रहा वह पाकिस्तान की सीमा से केवल 10 किलोमीटर दूर था और इतने समय में कोई भी आतंकवादी घटना हो सकती थी,। जिससे प्रधानमंत्री के प्राणों को खतरा था। इसलिए पंजाब सरकार की जांच कराकर वहां पर अब राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए। वहीं बहादुरगढ़ क्षेत्र में भाजपा के पदाधिकारियों ने पंजाब सरकार का पूतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष दीपक भाटी,डा हर्षवर्धन शर्मा,पूर्व चेयरमैन भाजपा रामौतार राजोरा,अंकित प्रजापति,ललित निषाद सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।