नेशनल हाईवें -9 पर स्कूल बस व दो वाहनों की टक्कर में दो घायल

नेशनल हाईवें -9 पर स्कूल बस व दो वाहनों की टक्कर में दो घायल

हापुड़। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के पुराने हाइवे 9 पर बाबूगढ़ छावनी के पास सोमवार को स्कूल स्टाफ लेकर आ रही बस से एक कार टकरा गई। इस दौरान एक बाइक सवार भी चपेट में आ गया। हादसे में कार सवार समेत दो लोग घायल हो गए।

बाबूगढ़ के रसुलपर निवासी बिजेंद्र कुचेसर चौपला स्थिति विवेकानंद पब्लिक स्कूल की बस पर चालक है। वह सोमवार की सुबह स्कूल का स्टाफ लेकर कुचेसर चौपला स्थित स्कूल में जा रहा था।

पुराने हाईवे 9 पर बाबूगढ़ छावनी के पास तेज रफ्तार स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर स्कूल बस में पीछे से टकरा गई। बस से टकराने से कार क्षतिग्रस्त हो गई, जिसमें कार सवार और एक बाइक सवार भी चपेट में आने के कारण घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल कार सवार और बाइक सवार को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनको प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

Exit mobile version