नेशनल हाईवें-9 पर राग साइड कार ने दो वाहनों को मारी टक्कर, अल्टो कार पलटी, महिला सहित तीन घायल

नेशनल हाईवें-9 पर राग साइड कार ने दो वाहनों को मारी टक्कर, अल्टो कार पलटी, महिला सहित तीन घायल

, हापुड़।

थाना पिलखुवा क्षेत्र के नेशनल हाईवें-9 पर रोंग साइड से आ रही तेज रफ्तार एक कार ने दो वाहनों को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे अल्टो कार पलटनें से महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। कार पलटने से हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और जाम लग गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे के किनारे पर खड़ा किया और यातायात सुचारु करवाया।

जानकारी के अनुसार जनपद अमरोहा निवासी गौरव अपनी रिश्तेदार महिला लक्ष्मी के साथ दिल्ली की तरफ जा रहे थे। जगह जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 9 पर स्थित एक मेडिकल कॉलेज के पास फ्लाईओवर पर पहुंचे तो गौरव ने अपनी अल्टो कार को रोंग साइड में मोड़ लिया और वापिस हापुड़ की और जाने लगे। रोंग साइड होने के कारण पहले तो गौरव ने एक मोटरसाइकिल में टक्कर मारी उसके बाद एक कार को टक्कर मारकर दोनों कार सड़क पर ही पलट गई। जिससे हाईवे पर यातायात बाधित हो गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला सहित 3 घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर घायलों का इलाज चल रहा है। सड़क दुर्घटना में कार सवार दिल्ली निवासी हरिकेश, बाइक सवार अमरोहा निवासी शिवकुमार और अल्टो कार सवार महिला लक्ष्मी घायल हो गए।

थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। मामले की जांच की जा रही है सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Exit mobile version