कार सवार युवकों पर बेटी के अपहरण का आरोप , एफआईआर दर्ज

कार सवार युवकों पर बेटी के अपहरण का आरोप , एफआईआर दर्ज

हापुड़। थाना सिंभावली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने कार सवार युवकों पर उनकी बेटी को अपहरण का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।

पीड़ित ने बताया कि बुधवार की सुबह गांव के बाहरी छोर पर स्थित मंदिर पर पूजा करने के लिए गई थी। मंदिर से लौटने के दौरान जनपद मेरठ के थाना बहसूमा क्षेत्र के गांव निवासी दो युवक अपने दो साथियों के साथ उनकी बेटी को जबरन कार में बैठा कर अपने साथ ले गए। तलाश करने के दौरान कुछ लोगों ने उन्हें इस घटना के बारे में बताया।

थाना प्रभारी निरीक्षक श्योराज सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version