नेशनल हाईवें पर दुर्घटनाओं को रोकने व स्कूली वाहनों के फिटनेस पर अधिकारी करें सख्ती – डीएम प्रेरणा शर्मा

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।

डीएम प्रेरणा शर्मा ने कहा कि नेशनल हाईवें पर सोनें वाली दुर्घटनाओं में कमी लानें व स्कूली वाहनों की फिटनेस को अधिकारी सख्ती से काम करें।

डीएम सोमवार को कलेक्ट्रेट में
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक को सम्बोधित कर रही थी।
उन्होंने कहा कि ब्लैक स्पॉट की एन०एच०ए०आई० को कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

डीएम ने ततारपुर फ्लाईओवर व निजामपुर कट पर सडक सुरक्षा के निर्देश दिए तथा अल्लाबक्शपुर कट पर फ्लाईओवर बनाने हेतु एन०एच०ए०आई० को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया।

इस मौके पर एआरटीओ रमेश कुमार चौबे, पीटीओ आशुतोष कुमार उपाध्याय, सीओ ट्रैफिक जितेन्द्र कुमार शर्मा, सीएमओ डॉ सुनील त्यागी , डीआईओएस डा० विनिता, विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य , मौ० दानिश कुरैशी आदि मौजूद थे।

उन्होंने पीडी को एन०एच०-9 पर गाजियाबाद एवं मुरादाबाद मार्ग पर स्पीडोमीटर लगाये जाने के निर्देश दिये गये। छात्र-छात्राओं के सुरक्षित आवागमन हेतु विद्यालय वाहनों के फिटनेस आदि के सम्बन्ध में परिवहन एवं पुलिस विभाग को कार्यवाही के निर्देश दिये गये ।

Exit mobile version