हापुड़ (अमित मुन्ना/अनूप)।
थाना पिलखुवा क्षेत्र में नेशनल हाईवें पर कार सवार बदमाशों ने एक बैंक की कैश वैन से हथियारों के बल पर लगभग 50 लाख रूपयें कैश लूट लिए और घटना का विरोध करनें पर वैन चालक को गोली मार दी। दिनदहाड़े हुई लूट से पुलिस में हड़कम्म मच गया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम एक सियो ब़ैक की कैश वैन कलेक्शन करके जा रही थी। जिसमें तीन लोग सवार थे। वैन जैसे ही नेशनल हाईवे 9 पर गालंद कट के पास पहुंचे तभी दूसरी कार से बदमाशों ने हमला कर वैन में रखें 50 लाख रूपयें लूट लिए। वैन चालक द्वारा विरोध करनें पर
गोली मार दी। जिसे हापुड़ के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है । हांलाकि अभी तक पुलिस ने लूट की रकम की पुष्टि नहीं की है।