निशुल्क फिजियोथैरपी परामर्श जांच शिविर में 150 मरीजों को मिला लाभ,शरीर को स्वस्थ रखने के लिए प्रतिदिन योग व व्यायाम एवं खान पान का ध्यान रखना चाहिए – डा० शुभांक्षी शर्मा
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
नगर के आवास विकास कालोनी में लगाए गए नि: शुल्क फिजियोथैरपी परामर्श जांच शिविर में 150 मरीजों को लाभ मिला।
शिविर में फिजियोथरैपीसट डा० शुभांक्षी शर्मा तथा डा० इंशिता अग्रवाल ने मरीजों को देखकर उनकी बीमारियों व शरीर के देखभाल आदि के बारें में बताते हुए महत्वपूर्ण टिप्स दी।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में धन कमाने की होड़ में और जीवन की आपाधापी, अनियमित जीवन शैली, साथ ही संसाधनों की अधिकता, जैसे टी.वी., मोबाइल, कम्प्यूटर आदि के कारण जीवनशैली बदल गई है। इससे स्पोन्डलाइटिस, फ्रोजन सोल्डर, कमरदर्द, घुटनों का दर्द इत्यादि कई शारीरिक बीमारियां होती हैं।
उन्होंने बताया कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए प्रतिदिन यैग व व्यायाम एवं खान पान का ध्यान रखना चाहिए। इस दौरान 150 मरीजों ने स्वस्थ लाभ लिया।