हापुड़ । ब्रजघाट स्थित निर्माणाधीन बायोडायवर्सिटी पार्क का आज बायोडायवर्सिटी पार्क समिति के सदस्य लोकभारती के क्षेत्रीय सह सयोंजक पर्यावरणविद् भारत भूषण गर्ग ने गंगा सेवक मूलचंद आर्य व वन विभाग की टीम के साथ दौरा किया।पार्क में नेचर ट्रेल,बटर फ्लाई पार्क,हर्बल गार्डन का सघन निरीक्षण किया।उन्होंने किये गए प्लांटेशन को देखकर संतोष व्यक्त किया।नेचर ट्रेल के दोनों ओर प्रमुख रूप से मधुकामनी,मौलश्री,कनेर,बेला, मोगरा,गुलाब प्रमुख रूप से लगाये गए हैं।इसके पश्चात हर्बल पार्क व बटरफ्लाई पार्क में बन रही बॉस की झोपडियों को देख कर उनके चारो ओर थोड़ा ऊंचा करने के लिये कहा।पार्क के प्राम्भिक स्थल पर बने तालाब में कमल के फूलों की बेल और अधिक मात्रा में लगाये जाने पर ध्यान दिलाया गया।तालाब के किनारे बनायी गयी झोपड़ी के दरवाजों पर चिक लगाए जाने के लिए भी प्रस्ताव किया।
भारत भूषण गर्ग ने बताया की संभव त्याग इस वर्ष के पश्चात पौधे लगाने का झोपड़ी बनने का कार्य पूर्ण हो जाएगा इसके पश्चात यह है आमजन को एक निश्चित शुल्क पर खोल दिया जाएगा यहां विविध प्रजातियों के दुर्लभ पौधों,विभिन्न प्रकार की चिड़ियाओं,तितलियां,हर्बल वाटिका के पौधों को देखकर छात्र अपने प्रोजेक्ट रिपोर्ट में सहायता प्राप्त करेंगे वह लोग अपने परिवार के साथ आकर यहां पिकनिक जैसा कार्यक्रम मिली बन सकते हैं भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जनपद
के लिए आशीर्वाद के समान है।
इस अवसर पर वन दरोगा संजीव कुमार शुभम चौहान गौरव गर्ग गौरव कुमार आदित्य आदि उपस्थित रहे