हापुड़। शासन को निकाय चुनावों में भेजी गई आरक्षण सूची से चुनाव लड़नें के काफी प्रत्याशियों में वार्डों में हुए फेरबदल से मायूसी छा गई थी। शासन के आदेश के बाद
निकाय चुनावों में नए सिरें से आरक्षण कर नयी सूची शासन को भेजी जायेगी
जानकारी के अनुसार नगर निकाय के हापुड़, गढ़ व पिलखुवा क्षेत्रों के वार्डों में सीट को लेकर आरक्षण सूची शासन को भेजी गई थी,परन्तु प्रमुख सचिव के निर्देश पर पुन्ः संशोधित आरक्षण सूची भेजी जाएगी।
नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों ने आरक्षण की रिपोर्ट तैयार कर ली थी। इसमें हापुड़ नगर पालिका के 41 वार्डो में 19 सीटों को सामान्य, 29 को पिछड़ा वर्ग और 34 सीटों को अनुसूचित जाति के लिएओ आरक्षित की थी।
अब प्रमुख सचिव ने आरक्षण के लिए नए आदेश जारी किया है। जिला प्रशासन को सभी वार्डो का संशोधित आरक्षण भेजना होगा।
सूत्रों के मुताबिक नए आदश से 90 फीसदी वार्डो के आरक्षण पर असर पड़ेगा। 2017 में जो वार्ड एससी, एसटी, ओबीसी और अनारक्षित महिलाओं के लिए आरक्षित था, उसे किसी अन्य वर्ग की महिला के लिए भी आरक्षित किया जा सकता है।
एडीएम श्रद्धा शांडिल्ययान ने बताया कि नए सिरे से वार्डो का आरक्षण किया जाएगा। इसके लिए शासनादेश मिल चुका है। नए आदेश के तहत अधिकांश वार्डो का आरक्षण बदला जाएगा।