नामी खाद बीज कंपनी का प्रतिनिधि बता की 10 हजार रुपये की ठगी

गढ़मुक्तेश्वर। बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव शेरपुर निवासी अनिल ने शुक्रवार को थाने में तहरीर दी है। जिसने बताया कि वह खाद, बीज समेत अन्य सामान बेचने का काम करता है। 17 फरवरी को उसकी दुकान पर चार युवक पहुंचे, जिन्होनें अपने आप को एक नामी खाद बीज कंपनी का प्रतिनिधि बताया।

आरोपियों ने उसे अपनी कंपनी के खाद, बीज समेत अन्य सामान को बेहतर क्वालिटी का बताया और उस कंपनी का माल बेचने पर उसे अच्छा मुनाफा दिलाने का आश्वासन दिया। जिसके चलते उसने आरोपियों से करीब एक लाख रुपये का सामान भेजने के लिए कहा। सामान भेजने के लिए आरोपियों ने उससे 20 हजार रुपये जमानत राशि के तौर पर मांगे। जिसमें से 10 हजार रुपये उसने 21 फरवरी को आरोपियों द्वारा बताए बैंक खाते में जमा करा दिए।

जिसके बाद उसने सामान मंगाने के लिए फोन किया, तो आरोपियों ने उसका फोन नहीं उठाया। उसने कई बार आरोपियों से वार्ता करने का प्रयास किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। पीडि़त ने तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच कर कार्यवाही की जायेगी।

Exit mobile version