नशा निषेध दिवस पर एटीएमएस के छात्रों ने कभी नशा न करने की शपथ ली

हापुड़।

नशीली दवाओं की लत लोगों को मानसिक और शारीरिक रूप से खोखला बना देती है। नशा निषेध दिवस पर एटीएमएस कॉलेज और परमार्थ कॉलेज ऑफ फार्मेसी अच्छेजा‌ के छात्रों ने कभी नशा ना करने की शपथ ली। फार्मेसी के प्राचार्य डॉ अरुण कुमार ने बताया की मादक द्रव्यों का दिमाग पर गहरा असर पड़ता है। याद रखने की क्षमता कम हो जाती है । आज के युवा कोकीन, हेरोइन, गांजा, केटामाइन जैसी हानिकारक दवाओं का प्रयोग करते हैं। पॉलिटेक्निक के कोऑर्डिनेटर इंजीनियर विद्युत बदरा ने बताया की मादक द्रव्यों का सेवन स्वास्थ्य के लिए घातक होता है इनका सेवन करने से व्यक्ति का नियंत्रण अपने आप पर से घट जाता है। बीएड के प्राचार्य बहुत सही कहा की नशीली दवाओं का प्रयोग व्यक्ति के परिवार पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। कार्यकारी निदेशक डॉ राकेश अग्रवाल ने मैं कहा नशा गिराता व्यक्ति को राहु सदा ही दूर। छात्रों ने संकल्प लिया कि हमने कभी नशा नहीं किया है और ना कभी करेंगे। हर्ष शर्मा सागर कपिल संदीप स्वीटी अमन लव कुमार अंजलि अभिनीत आदि ने भाग लिया।

Exit mobile version