नगर पालिका द्वारा रामलीला मैदान में दीपावली मेले का आयोजन,3 नवम्बर तक चलेगा


हापुड़।
हापुड़ नगर पालिका रामलीला मैदान में दीपावली मेले का आगाज शुरू हो गया है। हापुड़ नगर पालिका स्थित रामलीला मैदान में नगर विकास विभाग एवं डूडा विभाग की तरफ से दीपावली मेला एवं रोजगार मेला का शुभारंभ किया गया‌।
मेले का उद्घाटन मंत्री उत्तर प्रदेश के पंचायत खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, विधायक सदर विजयपाल आढती, उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी आयोग के सदस्य मनोज बाल्मीकि, जिला अध्यक्ष उमेश राणा व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद हापुड़ प्रफुल्ल सारस्वत के कर कमलों द्वारा विधिवत रूप से फीता काटकर किया गया।
दीपावली मेला 28 अक्टूबर से 3 नवंबर 2021 तक चलेगा। इस मेले में शहरी पथ विक्रेता एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा अपने स्टॉल लगाया गए हैं, जिसमें विक्रय के लिए सामग्री रखी जाएगी। इसके अलावा इस मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे। रोजगार हेतु स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बैंक से लिंक कराना , लोन दिलवाना स्वरोजगार के लिए बैंक के माध्यम से ₹200000 का लोन दिलवाना एवं पथ विक्रेताओं को सरकार की योजना पीएम निधि के अंतर्गत बैंक के माध्यम से ₹10000 का लोन दिलाने का कार्यक्रम भी किया जाएगा।
आयोजित होने वाले मेले में फुटपाथ एवं रेहड़ी पटरी वालों को निशुल्क अपने स्टाल लगाने की सुविधा भी प्रदान की गई है‌। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा सरकार की महत्वकांक्षी एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु भेजी गई एलईडी वेन के माध्यम से भी दीपावली मेले में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। आयोजित महत्वपूर्ण मेले में नगर पालिका एवं डूडा, बैंक व अन्य विभाग के अधिकारी गण तथा कर्मचारी गण एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Exit mobile version