नगर पालिका द्वारा कॉलोनी में ही एमआरएफ सेंटर खोले जाने के विरोध में शहीद स्तम्भ पार्क में की बैठक

पिलखुवा। नगर पालिका द्वारा शैलेष फार्म कॉलोनी में ही मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एमआरएफ) सेंटर का निर्माण कराए जाने की घोषणा के बाद उसका विरोध तेज हो गया है। इसी क्रम में रविवार को शहीद स्तम्भ पार्क में पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें शैलेष फार्म कॉलोनी के अलावा मोहल्ला न्यू आर्य नगर, शिवाजी नगर, रेलवे रोड, छीपीवाड़ा, अचपल गढ़ी, खैरापुर खैराबाद समेत अन्य गांवों और मौहल्ला से सैकड़ों लोग शामिल हुए। पंचायत में उपस्थित लोगों ने एमआरएफ सेंटर को यहां पर नहीं बनने देने की हुंकार भरते हुए आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया। भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश राणा ने लोगों के बीच पहुंचकर इस बाबत डीएम से वार्ता कर समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन देकर पंचायत को समाप्त कराया।

नगर पालिका परिषद करीब 35 लाख रुपये की लागत की शैलेष फार्म कॉलोनी स्थित सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के पास एमआरएफ सेंटर का निर्माण कराया जा रहा है। पालिका के अनुसार जिसमें शहर के घरेलू कचरा की छटनी की जाएगी। कूड़ा, शीशा, बाल, पत्थर, प्लॉस्टिक, पन्नी को अलग-अलग किया जायेगा और उसके बाद बचे कचरे से जैविक खाद बनाने के लिए मुकीमपुर गांव के पास स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट पर भेजा जाएगा। लेकिन कॉलोनी वासी एमआरएफ सेंटर के यहां बनाए जाने का विरोध कर रहे हैं। इसके चलते निर्माण कार्य रूका पड़ा है। इसी विरोध के चलते पार्क में पंचायत का आयोजन किया गया।

इसमें पालिका के निवर्तमान सभासद मनोज हैडली ने कहा कि इसके यहां बनने से दुर्गंध के साथ बीमारी फैलेगी। मुकीनपुर स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के पास पालिका की जगह पड़ी है, वहीं पर इसका निर्माण कराया जाना चाहिए। इसके यहां बनने से लोगों को सांस लेना मुश्किल हो जायेगा। उन्होंने आर-पार की लड़ाई लड़ने का ऐलान करते हुए कहा कि सेंटर को यहां किसी भी कीमत पर नहीं बनने दिया जायेगा, चाहे इसके लिए सड़कों पर उतरकर आंदोलन की क्यों न करना पड़े। पंचायत में डॉ0 पंकज शर्मा, देवेन्द्र शर्मा, गजेन्द्र सिंह, डॉ0 प्रदीप, प्रवीन रावत, अनिल तोमर, जितेन्द्र गोयल, देवेन्द्र गर्ग, नितिन शर्मा, उमेश, सुरेन्द्र, योगेश तोमर, ज्ञानेन्द्र गुप्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version