नगर पंचायत व नगर निकाय अध्यक्षों का पूरा हुआ कार्यकाल, तीन सदस्यीय कमेटी संभालेगी कमान

हापुड़। जिले के तीनों नगर निकायों और एक नगर पंचायत के अध्यक्षों का पांच वर्ष का कार्यकाल शुक्रवार को समाप्त हो गया। अब नगर निकाय की कमान जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय कमेटी संभालेगी।

डीएम ने प्रशासनिक अधिकारियों को अतिरिक्त चार्ज दिया है। जिले में तीन नगर पालिका और एक नगर पंचायत है। नगर पालिका में हापुड़, पिलखुवा और गढ़मुक्तेश्वर और नगर पंचायत में बाबूगढ़ शामिल है। शासनादेश के अनुसार पहली बोर्ड बैठक की तिथि को नगर निकायों के मौजूदा सदन का अंकित दिन माना गया है। जिले की चारों निकायों में पहली बोर्ड बैठक चार से छह जनवरी 2017 के बीच में हुई थी। जिसके बाद शुक्रवार को सभी निकायों में अध्यक्षों का कार्यकाल खत्म हो गया है।

पहले कयास लगाए जा रहे थे कि कार्यकाल पूरा होने पर प्रशासन नियुक्त किए जाएंगी, लेकिन नए शासनादेश के अनुसार प्रशासक के बजाए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी गठित करने के निर्देश दिए गए हैं।

Exit mobile version