नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन एसएसवी इंटर कॉलेज में होंगे

हापुड़। नगर निकाय चुनाव की तिथि घोषित होने के साथ ही जिला प्रशासन ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं। 17 अप्रैल से शुरू हो रहे नामांकन के लिए स्थान का चयन कर लिया गया है। हापुड़ नगर पालिका व बाबूगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष व सभासद पदों के लिए नामांकन दिल्ली रोड स्थित एसएसवी इंटर कॉलेज में होंगे। पिलखुवा नगर पालिका और गढ़ के नामांकन गढ़ तहसील में होंगे। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

हापुड़ की तीनों नगर पालिकाओं और बाबूगढ़ नगर पंचायत के लिए चुनाव दूसरे चरण में 11 मई को मतदान होना है। इसके लिए 17 से 28 अप्रैल तक नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। नामांकन के लिए स्थानों का चयन होने के साथ ही मतगणना स्थल और स्ट्रांग रूम को भी चिन्हित कर लिया गया है। चारों निकायों में मतदान के बाद स्ट्रांग रूम और मतगणना हापुड़ में गढ़ रोड स्थित नवीन मंडी परिसर में होगी। सभी मतदान केन्द्र, स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल सीसीटीवी से लैस होंगे। मंडी से ही पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। एक टीम में पीठासीन अधिकारी समेत चार लोग शामिल रहेंगे।

मतपत्र से होगा चुनाव

नगर पालिका और नगर पंचायतों में अध्यक्ष व सभासदों का चुनाव मतपत्रों के माध्यम से होगा। अध्यक्ष व सभासद सीटों के मतपत्र एक ही मतपेटी में डाले जायेंगे।

प्रशासन ने नियुक्त किए रिटर्निंग ऑफिसर

शांतिपूर्ण चुनाव के लिए जिला प्रशासन की ओर से रिटर्निंग ऑफिसर की तैनाती कर दी गई है। सदस्य पद के लिए 19 आरओ व 38 एआरओ, अध्यक्ष पद के लिए 4 आरओ व 8 एआरओ तैनात किए गए हैं। इसके अलावा गाडि़यों में रुपयों की आवाजाही और अवैध शराब की सप्लाई रोकने के लिए गाडि़यों की जांच करने के लिए उड़न दस्ते भी तैनात कर दिए गए हैं। इनमें हापुड़ में चार, पिलखुवा और गढ़ दो-दो, बाबूगढ़ में दो टीमें सड़कों पर रहकर जांच करंेगी। साथ ही निगरानी टीमों का भी गठन किया गया है जो उड़न दस्तों को सूचना मुहैया कराएगी।

Exit mobile version