नगरपालिका की लापरवाही: घरों में आ रहा हैं गंदा पानी,कालोनींवासी परेशान
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना/गुड्डू शर्मा)। हापुड़ नगर पालिका परिषद् के अधिकारियों की लापरवाही से मेरठ रोड़ स्थित आवास विकास कालोनीं में आए दिन पाईप लाईन टूटनें से नालों का गंदा पानी घरों में जा रहा हैं।जिससे मौहल्लेंवासियों में काफी रोष हैं। जानकारी के अनुसार हापुड़ की मेरठ रोड़ स्थित आवास विकास कालोनीं के मेन चौराहें पर आए दिन पानी की पाईप लाईन टूट जाती हैं। जिससें कुछ दिन पूर्व से नालें का गंदा पानी घरों में आ रहा हैं। शिकायत के बाद पालिकाकर्मियों ने पहलें जो.पाईप लाईन अंडरग्राउंड थी ,अब उसे पाईप लाईन ऊपर कर दी,जिससे रात में ट्रक की साइड लगनें से आए दिन टूट या चटक जाती हैं। जिससे गंदा पानी घरों में आ रहा हैं। मौहल्लेंवासियों ने बताया कि इसके अलावा गेट नं. 73नम्बर पुल से आवास विकास की तरफ जाने पर ने बीच सड़क में पानी की लाईन डालने के बाद बीच सड़क में गड्ढ़ा छोड़ दी। जिससे ऊपर से उतरतें समय बाइक तेज आकर गढ्ढे में गिर जाती है या फिर ब्रेक लगानें पर पीछे से बाईकवाला टक्कर मार देता हैं और लोग गिरकर घायल हो जाते हैं। साथ ही बारिश के कारण पानी भर गया है । मौहल्लेंवासियों ने नगरपालिका से इन समस्याओं के समाधान की मांग की हैं।