नगदी व जेवरात लेकर बेटे सहित फरार हुई विवाहिता,पति ने दर्ज कराई एफआईआर
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र के मोहल्ला चमरी निवासी एक बस कडेक्टर ने एक व्यक्ति पर उनकी पत्नी व बेटे को घर में रखी नगदी व जेवरात सहित भगाने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।
जब महिला के पति को पूरे मामले की जानकारी हुई तो उसने अपनी पत्नी-पुत्र को काफी तलाश किया लेकिन उनका कोई भी सुराग नहीं लग सका। आरोप है कि उसके ससुराल वाले भी उसकी कोई मदद नहीं कर रहे हैं। उसे शक है कि उसकी पत्नी को भागने में मकान मालिक की भूमिका भी हो सकती है। इसके बाद पीड़ित पति तहरीर लेकर पुलिस के पास पहुंचा तो वहां भी कोई सुनवाई नहीं हो सकी। अब पीड़ित पति ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर प्रार्थना पत्र डालकर न्याय की गुहार की है।
पीड़ित अनिल शर्मा प्राइवेट बस पर परिचालक है। वह अपनी पत्नी अनीता उर्फ अन्नू व पुत्र हर्ष के साथ कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला चमरी में डाकखाने के पास किराए पर रहता है। अनिल ने बताया कि वह रोजाना की तरह बीती 01 जनवरी 2025 को बस पर नौकरी करने गया हुआ था। उसी दिन अनीता उर्फ अन्नू अपने पुत्र को साथ लेकर एक व्यक्ति के साथ फरार हो गई। अनीता घर में रखी करीब डेढ़ लाख की नकदी, जेवरात, प्लाट के कागजात, बैंक की पासबुक, सभी आधार कार्ड व सारा कीमती समान भी अपने साथ ले गई। जब उसे मामले की जानकारी हुई तो वह घर पहुंचा और मकान मालिक नीरज त्यागी से अनीता व अपने पुत्र के बारे में जानकारी की तो वह संतुष्टि जनक जवाब नहीं दे सका। इसके बाद अनिल ने अपनी पत्नी और पुत्र को काफी तलाश किया किन्तु उनका कोई सुराग नहीं लग सका।
पीड़ित का आरोप है कि उसे मकान मालिक के साथ-साथ अपने ससुराल वालों पर भी शक है क्योंकि अनीता और हर्ष को तलाश करने में उसकी सास हरवती व ससुर भागमल निवासी गांव रमपुरा तहसील स्याना जनपद बुलंदशहर भी कोई मदद नहीं कर रहे हैं। कहीं से कोई सहायता न मिलने के बाद हारा-थका अनिल कोतवाली तहरीर लेकर पहुंचा किन्तु वहां पर दुत्कार के अलावा कुछ हासिल नहीं हो सका। अब पीड़ित अनिल ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर प्रार्थना पत्र डालकर न्याय की गुहार की है।