धौलाना में बड़े धूमधाम से मनाया गया भगवान परशुराम प्रकटोत्सव ,कलयुग केे अताताईयो के सह्रांर के लिए चाहिए एक ओर परशुराम=एस एस वशिष्ठ

1,समारोह में समाज की एकता व संगठित होने पर दिया गया बल।

2, वशिष्ठ चौक पर हुआ विशाल हवन यज्ञ का आयोजन।

3, श्री भगवान परशुराम जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया परशुराम का गुणगान।

4, विशाल परशु भंडारे में हजारों भक्तो ने किया प्रसाद ग्रहण ।

धौलाना।संजीव वशिष्ठ।

भगवान विष्णु के छठवे अवतार ब्रहम ऋषि पित्र भक्त भगवान परशुराम जी का विशाल प्रकोटोत्सव समारोह बडे धूमधाम से मनाया गया, जिसमें सम्मलित ब्राहम्ण समाज के लोगो ने शिरकत कर भगवान परशुराम जी की जय जय कार की, इस दौरान समारोह से पूर्व परशु हवन यज्ञ कर भगवान श्री परशुराम जी के चित्र पर मार्ल्यापण करने वालो का तांता लगा रहा। समारोह में समाज ने एक साथ संगठिंत होकर सघंर्ष कर आगामी राजनितिक बदलाव का आहवान किया। वही विशाल परशु भंडारे में हजारों भक्तो ने प्रसाद ग्रहण कर परशुराम जी का गुणगान किया।
कस्बा धौलाना के युवा परशुराम सेवा दल के संयुक्त तत्वाधान मे कस्बे के वशिष्ठ चौक पर विशाल परशुराम प्रकोटोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। परशुराम प्रतिमा के सामने हवन यज्ञ व माल्यार्पण के बाद समारोह का शुभारम्भ कराया गया। इस पावन मोके पर समारोह में बोलते हुए व्योवृद्ध ब्राह्मण नेता व व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार एस एस वशिष्ठ ने कहा कि प्रत्येक ब्राहम्ण का दायित्व है वह धूमधाम से भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव समारोह मनाये उन्होने कहा जब जब ब्राहम्ण समाज बिखरा है तब तब अनाचारियो ने ब्राहम्ण समाज का उत्पीडन किया है। जिसकी मिशाल उन्होने स्वय देखी, ये मोका शान्त बैठने का नही है समाज को संगठित करने का है। वरिष्ठ अधिवक्ता सुशील चन्द शर्मा , प्रशांत प्रकाश शर्मा ने कहा कि हर वर्ष धौलाना का ब्राह्मण समाज भगवान परशुराम जी की जयंती बड़े धूमधाम से मनाता है । जो समाज के लिए गौरव का विषय है । धौलाना का ब्राह्मण खासतौर पर वशिष्ठ परिवार बधाई का पात्र है ।
ब्रिजेश शर्मा एड ने ब्राहम्ण संगठन को मजबूत करने पर बल देते हुए कहा कि समाज की रक्षा हेतू भगवान ने शस्त्र धारण किये थे। आज ब्राहम्ण समाज रसातल की ओर जा रहा है। वही लोग समाज का बिखराव देख उत्पीडन करने लगे है। इसलिए हम सभी का कर्तव्य बनता है कि संगठित होकर अपने समाज का गौरव पुनः स्थापित करे। आज जरूरत है कलयुग के अताईयो के संघार के लिए एक ओर परशुराम की । वही युवाओ ने विशाल परशु भंडारे का आयोजन किया । समारोह में विशाल भण्डारे मेें हजारो लोगो ने प्रसाद ग्रहण कर भगवान परशुराम की जय जय कार की। समारोह आयोजन में आदित्य वशिष्ठ, भास्कर पंडित, सोमेश्वर वशिष्ठ, अभिमन्यु वशिष्ठ, मोहित शर्मा, सचिन शर्मा, गौरव शर्मा, पंकज शर्मा, विपिन, विश्वकर्मा, मोहित शर्मा, काले, सतेंद्र सैनी, मनोज शर्मा, तुषार शर्मा, सुबोध शर्मा, नरेश शर्मा, लोकेश शर्मा, गुल्लु शर्मा, घुर्रू तिवारी, सहित बडी संख्या में ब्राहम्ण समाज के लोग रहे। कार्यक्रम आयोजन में समस्त क्षेत्र के ब्राहम्ण समाज के लोगो का सहयोग रहा। वही समारोह में धौलाना ब्लाक प्रमुख निशांत शिशोदिया, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश राणा किसान नेता ललित राणा, धौलाना ग्राम प्रधान अतीक अहमद, सगीर भाई, भाजपा के मंडलाध्यक्ष योगेश राणा, विनीत भट्ट, विजय शर्मा, धौलाना बार अध्यक्ष अनिल शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता सुशील चन्द शर्मा, प्रशांत प्रकाश शर्मा, श्याम गर्ग, सुमित गुप्ता, अनुज शर्मा, ब्रिजेश शर्मा, सुबोध शिशोदिया, इदरीस प्रधान, अभी शर्मा, विनोद बाबू, पत्रकार ब्रिजेश गहलौत, भाजपा नेता अभिषेक तोमर, कानूनगो अशोक शर्मा, बिजेंद्र शर्मा, लेखपाल दीपिका झा, मनोज शर्मा, केशव शर्मा, अजेय भारद्वाज, प्रदीप शर्मा व श्रवण शर्मा ने भगवान परशुराम के सम्मुख नमन कर उन्हे प्रणाम किया जिसके उपरांत कार्यक्रम आयोजक एस एस वशिष्ठ, राजीव वशिष्ठ, आदित्य वशिष्ठ, संजीव वशिष्ठ, अभिमन्यु वशिष्ठ, सोमेश्वर वशिष्ठ,भास्कर पंडित द्वारा सम्मानित किया गया ।

Exit mobile version