धौलाना एसडीएम व तहसीलदार द्वारा  सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला,कमीश्नर ने शासन को भेजी रिपोर्ट

 

, हापुड़।

जनपद की धौलाना तहसील क्षेत्र निवासी अधिवक्ता द्वारा मुख्यमंत्री को भेजे गये 11 सूत्रीय शिकायती पत्र में तत्कालीन धौलाना तहसील के एसडीएम व तहसीलदार पर सरकारी सम्पत्तियों को नुकसान पहुंचाने के आरोपों के मामले की जांच कमिश्नर द्वारा गठित टीम द्वारा पूरी कर ली गयी है। अब कमिश्नर द्वारा जांच रिपोर्ट शासन को भेजने की तैयारी की जा रही है। इस मामले की जांच कराने के लिए धौलाना विधायक ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था।

          धौलाना निवासी एक अधिवक्ता ने तत्कालीन उपजिलाधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय व तहसीलदार प्रवीण कुमार पर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 11 सूत्रीय पत्र भेजकर मामले की जांच कराने की थी,मामले की जांच कराने के लिए कमिश्नर

कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे द्वारा गठित तीन सदस्यीय टीम जिसमें एडिशनल कमिश्नर दलजीत कौर,अमित सिंह व जनपद हापुड़ के अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संदीप कुमार को गत 9 अगस्त को धौलाना तहसील में भेजा था। टीम द्वारा करीब पांच घंटे जांच करने के बाद घटना से सम्बंधित महत्वपूर्ण अभिलेख जांच के लिए अपने साथ लेकर गयी थी। संतोष कुमार उपाध्याय वर्तमान में जनपद गाजियाबाद में सिटी मजिस्ट्रेट व तहसीलदार प्रवीण कुमार हापुड़ तहसील के सदर तहसीलदार पद पर कार्यरत है। प्रवीण कुमार आठ माह पूर्व एसडीएम पद प्रोन्नति दी थी,लेकिन अभी तक एसडीएम पद पर तैनाती नहीं मिली है।

वहीं मुख्यमंत्री को अधिवक्ता द्वारा भेजे गये शिकायती पत्र में एसडीएम संतोष कुमार उपाध्याय व तहसीलदार प्रवीण कुमार द्वारा संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने,ग्राम सभा नंदपुर में निरस्त पट्टों की भूमि को संक्रमणीय भूमिधर घोषित करने,ग्राम धौलाना के खसरा संख्या 1439 मि.में भूमाफियाओं से मिली भगत कर आबादी धारा 80(2) की गई,उक्त खसरा संख्या में सरकार द्वारा एसआईटी जांच के दौरान तहसीलदार,एसडीएम व सब रजिस्ट्रार धौलाना मिली भगत से भ्रष्टïाचार के चलते उक्त भूमि का क्रय विक्रय कराकर ग्राम सभा की भूमि पर अवैध रूप से भवन निर्माण कराने,ग्राम सभा देहरा के खसरा संख्या 238 मि.व खसरा संख्या 254 ग्राम समाज की भूमि पर तहसीलदार,एसडीएम ने मिली भगत कर भूमाफियाओं का कब्जा कराने,ग्राम सभा भोवापुर के खसरा संख्या 847 ग से सम्बंधित एसडीएम न्यायालय में वाद चलने के बावजूद बिना पट्टा पत्रावली जांच भ्रष्टïाचार करते हुए पट्टे की भूमि में धारा 80 आबादी दर्ज दर्ज की गई,भ्रष्टïाचार सार्वजनिक होने पर आबादी क्षेत्र निरस्त करने,ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण की महायोजना की भूमि से सम्बंधित है,षडयंत्र करते हुए प्राधिकरण से अनापत्ति लिए बिना आबादी दर्ज करने,तहसील के मालकान रजिस्टर आर-6 को भ्रष्टïाचार के तहत भूमाफियाओं को सौंपने,ग्राम सभा धौलाना के खसरा संख्या 1493 मि.में अनुसूचित जाति के लोगों से धारा 80 का आवेदन लेकर उन्हें अंधेरे में रखते हुए धारा 80(2) में आबादी दर्ज कराने की सहित 11 सूत्रीय शिकायती पत्र की जांच कराने की मांग की।

   भाजपा विधायक धर्मेश सिंह तोमर ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर अधिवक्ता द्वारा दिये गये शिकायती पत्र की जांच कराकर भ्रष्टï अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की गई है।

       इस सम्बंध में जांच टीम में शामिल अपर आयुक्त मेरठ मंडल आईएएस जसजीत कौर ने बताया कि उक्त मामले की जांच पूरी हो चुकी है। अब कमिश्नर मेरठ मंडल सेल्वा कुमारी जे द्वारा जांच रिपोर्ट शासन को भेजने की तैयारी की जा रही है। 

Exit mobile version