हापुड़ ।
भाजपा सांसद अरूण गोविल ने कहा कि केन्द्र व यूपी सरकार का ध्यान उघोगों को बढ़ाना देनें का हैं,जिस कारण औघोगिक क्षेत्र की समस्यायों का समाधान प्रमुख हैं। सांसद गोविल यहां धीरखेड़ा इन्डस्ट्रियल एरिया में उघमियों से वार्ता कर रहे थे। इस मौके पर प्राधिकरण उपाध्यक्ष डॉ.नीतिन गौड़, एसडीएम सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
आईआईए के चैप्टर चेयरमैन शान्तुन सिंघल व धीरखेड़ा इन्डस्ट्रियल एसोसिएशन के सचिव धीरज चुग सोनू ने कहा कि क्षेत्र में जल निकासी,सड़क निर्माण सहित अन्य समस्यायों का समाधान बहुत आवश्यक है।
मौकें पर मौजूद हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ .नितिन गौड़ ने बताया कि
नाले के लिये 5.50 करोड़ रुपए पास हो चुके हैं जल्द ही टेण्डर की प्रक्रिया हो कर काम काम शुरू हो जाएगा।
जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर ने कहा कि असौडा के पास बंद नाले का काम ज़िला पंचायत द्वारा किया जायेगा।
इस मौके पर विधायक विजय पाल , धीरखेड़ा से उधमी राजेंद्र गुप्ता , धीरज चुग , शान्तनु सिंहल , पवन शर्मा , नीरज गुप्ता आदि मौजूद थे।