धीरखेड़ा इंडस्ट्रीयल एरिया में उधमियो ने मनाया गणतंत्र दिवस,ध्वाजारोहण किया,देश के विकास की ली शपथ

हापुड़़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।

देश के 73 वें गणतंत्रता दिवस पर धीरखेड़ा इंडस्ट्रीयल एरिया में उधमियो द्वारा गणतंत्रदिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया,जिसमें उघमियों ने देश के विकास और उत्थान में शपथ लेते हुए ध्वाजारोहण किया।

धीरखेड़ा इंडस्ट्रीयल एरिया में उधमियो द्वारा गणतंत्रदिवस हर्ष व उल्लास से मनाया गया। ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रीय गान गाया गया ।

उधमियो ने 73 वें गणतंत्र दिवस पर सभी देशवासियों को तथा भारत से बाहर रहने वाले प्रवासियों को हार्दिक बधाई दी।
एसोशिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता व सचिव शान्तनु सिंघल ने कहा कि देश उन्नति के पथ पर अग्रसर हो नित नए कीर्तिमान गढ़ता रहे और अपनी संप्रभुता की रक्षा करता रहे । हमारा तिरंगा सदैव ऐस लहराता रहे और प्रत्येक भारतीय उसके आन बान शान की रक्षा में मर मिटने को तैयार हो का वचन लिया गया।

पूर्व चेयरमेन धीरज चुंग ने कहा कि देश के विकास और उत्थान में हमेशा उघमियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। देश का नाम पूरी दुनिया में सर्वोच्च रहें,इसके लिए प्रत्येक नागरिक को प्रयास करना चाहिए। इस मौकें पर चेयरमैन राजेंद्र गुप्ता , अशोक छरिया , धीरज चुग , शान्तनु सिंघल , पवन शर्मा , प्रमोद गोयल , राजेन्द्र अग्रवाल , लवलीन , नीरज आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version