धीरखेड़ा इंडस्ट्रीयल एरिया को हापुड़ में शामिल कर औद्योगिक क्षेत्र घोषित करने सहित एचपीडीए का 2031 मास्टर प्लान जारी कराने की मांग ,सीएम योगी को मनोज वाल्मीकि ने सौंपा नौ सूत्रीय मांग पत्र


हापुड़(अमित मुन्ना/जनार्दन सैनी)।
उत्तर प्रदेश सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य मनोज वाल्मीकि ने मुख्यमंत्री.योगी आदित्यनाथ को जनपद हापुड़ के सीमा विस्तार से सम्बंधित नौ सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। जिसमें मुख्य रूप से हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण का.2031 का मास्टर प्लान शीघ्र जारी कराने की मांग की।
         सीएम योगी को दिये मांग पत्र में मनोज वाल्मीकि ने कहा कि जनपद.के खिलाडिय़ों के छिपी प्रतिभा उभारने हेतु जनपद में भव्य स्टेडियम का.निर्माण कराने,जनपद के विस्तार में गुलावठी क्षेत्र को शामिल कर तहसील का.दर्जा देने,नगर पंचायत बीबी नगर व तहसील स्याना को जनपद हापुड़ में शामिल करने,धीरखेड़ा इंडस्ट्रीयल एरिया को हापुड़ में शामिल कर औद्योगिक
क्षेत्र घोषित करने,जनपद हापुड़ में जिला न्यायालय की स्थापना
कराने,तीर्थ नगरी ब्रजघाट सौन्दर्यकरण हरिद्वार व बनारस की तर्ज पर कराने,धौलाना,ब्रजघाट व सिंभावली बक्सर को नगर पंचायत का दर्जा प्रदान करने,हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण का वर्ष 2021 से 2031 का मास्टर प्लान शीघ्र जारी कराने व नगर पालिका परिषद हापुड़,नगर पालिका गढ़मुक्तेश्वर व नगर पालिका पिलखुवा का सीमा विस्तार कराने की मांग की है।

Exit mobile version