हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
जनपद में लूट और चोरी करनें वालें गैंग कै दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा करते हुए सवा दो लाख के चोरी किए हुए जेवरात व 46400/- रूपये नगद व 6 किलो अवैध गांजा आदि बरामद किया हैं।
एसपी नीरज जादौन ने बताया कि सिम्भावली पुलिस ने चैकिंग के दौरान लूट व चोरी करनें वालें दो.बदमाशों राहुल उर्फ अजय पुत्र सौदागर निवासी मौ० अस्पताल वाला कस्बा शाहजहापुर थाना किठौर जनपद मेरठ व अमन पुत्र रामराज निवासी मौहल्ला खत्रीबाडा कस्बा व थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर को गिरफ्तार कर क्षेत्र में हुई चोरी का खुलासा किया हैं। इन पर कई मुकदमें दर्ज हैं।
उन्होंने बताया कि बदमाशों से सवा दो लाख के चोरी किए हुए जेवरात व 46400/- रूपये नगद व 6 किलो अवैध गांजा,बाईक आदि बरामद किया हैं।