दो दर्जन मॉडिफाइड  बाईक साइलेंसर किए जब्त ,मचा हड़कंप

हापुड़।

जनपद में बुलेट बाइक से पटाखे बजाकर महिलाओं व युवतियों को डरानें वाली दो दर्जन बुलेट बाइकों  को पकड़ उनके  साइलेंसर खुलवाकर जब्त कर लिए । 

  जानकारी के अनुसार काफी समय से बुलेट बाईकों पर सवार होकर युवा मौहल्लों व बाजारों में 

सड़कों पर चलते समय बुलेट मोटरसाइकिल सवार अचानक साइलेंसर से पटाखे बजाते हैं, इससे हार्ट मरीजों और बीमार लोगों की धड़कने बढ़ जाती हैं।

 मगर पुलिस के पहुंचने से पहले ही बुलेट बाइक चालक मौके से फरार हो जाते हैं। 

   मंगलवार को  ट्रैफिक पुलिस दो दर्जन मॉडिफाइड  साइलेंसर जब्त कर लिए।   

Exit mobile version