दूध लेनें बाजार गए नाबालिग के अपहरण का आरोप, एफआईआर दर्ज
हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने बाजार से दूध लेनें गए उनके नाबालिग पुत्र के अपहरण का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।
गढ़मुक्तेश्वर के मोहल्ला अहाता बस्तीराम निवासी
राकेश कुमार ने बताया कि उसकी पहली पत्नी नीतू की मौत हो चुकी है। जिसके दो बच्चे हैं। 13 वर्ष का बेटा मां की मौत के बाद से ही मानसिक तनाव में है, जिसका दिल्ली के अस्पताल से उपचार चल रहा है। पीड़ित ने बताया कि उसके बेटे के नाम एक प्लॉट और पांच लाख की एफडी भी है।
पत्नी की मौत के बाद उसने दूसरी शादी कर ली। सोमवार की शाम उसका बेटा घर से दूध लेने के लिए गया था, जहां से चार लोग उसका
अपहरण कर ले गए हैं।
सीओ वरुण मिश्रा का कहना है कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।