हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
थाना हाफिजपुर क्षेत्र में पुलिस ने
एक दुकान में हुई चोरी का खुलासा करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार कर 22 हजार रुपए व चोरी का माल बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार हाफिजपुर क्षेत्र में एक बंद दुकान में चोरों ने एक सप्ताह पूर्व ताले तोड़कर लाखों रूपए का सामान चोरी कर ले गए थे। थाना प्रभारी निरीक्षक विजय गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने चैकिंग के दौरान तीन चोरों हापुड़ के मोहल्ला कोटला मेवातियान निवासी सलमान , कोठी गेट निवासी शादाब व फरहान को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से 22 हजार रुपये नकदी,
15 अल्टीनेटर, 8 एसी कंप्रेसर,18 आरमेचर,24 कार की बैटरी , मोबाईल फोन, व 22 हजार रूपये नकद व घटना में प्रयुक्त आयशर कैन्टर गाड़ी बरामद किया।
उन्होंने बताया कि आठ मई को थाना सिम्भावली क्षेत्र में भी गिरफ्तार चोरों ने सिंभावली क्षेत्र के आईटीआई कालेज मे हुई चोरी की घटना जिसमे ड्रिल मशीन चोरी हुई थी।