दीवान ग्लोबल स्कूल में दशहरा पर्व का भव्य आयोजन ,बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार दशहरा
हापुड़ । दीवान ग्लोबल स्कूल बाबूगढ़ छावनी में बड़े धूमधाम से मनाया गया। छात्रों ने रामायण काल के प्रसिद्द व्यक्तित्वों की वेशभूषा पहनकर कार्यक्रम की शोभा को बढ़ावा दिया Iछात्र राम, सीता, दशरथ, हनुमान और रामायण काल के अन्य प्रसिद्ध व्यक्तित्वों की पोशाक पहने हुए थे। जूनियर कक्षाओं के विद्यार्थियों ने रामायण काल की सभी घटनाओं को लघुकथा के रूप में प्रस्तुत करते हुए एक अच्छी रामलीला प्रस्तुत की। विद्यार्थियों ने दशहरे के महत्व और कारणों को समझाते हुए अद्भुत भाषण भी दिए। विद्यार्थियों ने अपनी बुरी आदतों को छोड़ने और अच्छी आदतों को अपनाने का संकल्प भी लिया।
इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती रजनी चौधरी और प्रबंधक विनोद चौधरी उपस्थित थे।श्रीमती रजनी चौधरी ने छात्रों को भारतीय त्योहारों को मनाने का महत्व भी समझाया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों की सराहना की और सभी छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का सुझाव भी दिया।