हापुड़ ।धौलाना तहसील परिसर मे अधिवक्ताओ की एक मीटिंग आयोजित की गई।
जिसमे अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे सुरेंद्र तोमर ने वर्तमान कार्यकारिणी पर वादा खिलाफी करने का आरोप लगाते हुए नई बार कार्यकारिणी की घोषणा कर दी । दीवानी फौजदारी राजस्व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता सुरेंद्र तोमर ने बताया कि वर्ष 2023 से पूर्व धौलाना में दो बार एसोसिएशन का संचालन हो रहा था ।
सोमवार को दीवानी फौजदारी राजस्व बार एसोसिएशन की स्थापना की गई है। इसके संस्थापक ठाकुर दुर्गापाल सिंह तोमर है। सचिव, संदीप गर्ग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष खीम चंद खुराना, उपाध्यक्ष अरुण
राणा, पियूष तोमर, कोषाध्यक्ष योगेश शिशनिया, सह सचिव सुनील पाल , सह सचिव प्रशासन अंकरम, मनोज तोमर, सचिव पुस्तकालय गजेंद्र तोमर, वरिष्ठ सदस्य विक्रम तोमर, सुनील सिसोदिया, नितिन तोमर, कवि राजकुमार सिसोदिया, योगेश कौशिक , सुरेंद्र शर्मा, और कनिष्ठ सदस्य सौरव जाटव और संजय तोमर को नामित किया गया है।
इस दौरान धीरेन्द्र वर्मा, संजय सिंह सिसौदिया, विकास शर्मा, दीक्षित राणा, अतुल गहलौत, मीनाक्षी सिसौदिया, जतिन सोम, विनोद राणा, विनित शर्मा, योगेश तोमर, विक्रम सिसौदिया, राजेश राणा, राहुल गहलौत व दीपक राणा समेत भारी संख्या मे अधिवक्तागण मौजूद रहे। इस दौरान अधिवक्ताओं ने पदाधिकारियों का स्वागत किया।