हापुड़। दिल्ली मुरादाबाद रेल मार्ग पर 15 दिसंबर यानी गुरुवार को मेगा ब्लॉक रहेगा। इसके लिए ट्रेनों को अन्य मार्गों से गुजारा जाएगा।
दरअसल ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने के उद्देश्य से पटरियों को बदलने का कार्य किया जा रहा है। इसके चलते 6 घंटे का मेगा ब्लॉक किया गया है। इस दौरान हिम्मतपुर रोड सिंभावली में स्थित रेलवे फाटक भी तीन दिन के लिए बंद किया जाएगा। दिल्ली मुरादाबाद रूट पर दौड़ने वाली ट्रेनों को अन्य मार्गों से चलाया जाएगा। 15 दिसंबर को सिंभावली वार्ड में पटरियों को बदलने का काम किया जाएगा। इसी के साथ सिंभावली के हिम्मतपुर पर पड़ने वाले रेलवे फाटक को भी बंद किया जाएगा जहां से निकलने वाले वाहनों को अन्य मार्गों से संचालित किया जाएगा।
स्टेशन अधीक्षक शिवमूर्ति सिंह ने बताया कि मरम्मत कार्य के चलते ट्रैक बंद रहेगा। इस सूचना के बाद इन मार्ग को जाने वाले यात्री परेशानी से बच सकेंगे। साथ ही वह अन्य मार्गों की रेल गाड़ियों से सफर कर सकेंगे।
उत्तर रेलवे ,मुरादाबाद मण्डल
वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक /कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि आज 15 दिसंबर को मण्डल के मुरादाबाद – गाज़ियाबाद रेलखंड में काफूरपुर तथा महेशरा स्टेशनों के मध्य ब्रिज नंबर 43-A पर रेल पथ का मरम्मत कार्य होने के कारण अप तथा डाउन लाइन पर प्रात: 09:50 बजे से साय: 04:20 बजे तक (कुल 06:30 घंटें ) का ट्रैफिक तथा पॉवर ब्लाक लिया जायेगा I जिसके कारण निम्न लिखित रेलगाड़ियों का संचालन प्रभावित रहेगा –
- गाड़ी संख्या 12392 ( नई दिल्ली – राजगीर ) JCO दिनांक 15.12.2022 दिन (गुरूवार ) को नई दिल्ली से अपने निर्धारित समय 13:10 बजे चलने के स्थान पर 01 घंटे 10 मिनट विलम्ब से संचालित की जाएगी I
- गाड़ी संख्या 13258 ( आनंद विहार टर्मिनल – दानापुर ) दिनांक 15.12.2022 दिन (गुरूवार ) को आनंद विहार टर्मिनल से अपने निर्धारित समय 13:35 बजे चलने के स्थान पर 01 घंटे 10 मिनट विलम्ब से संचालित की जाएगी I
- गाड़ी संख्या 15060 ( आनंद विहार टर्मिनल – लालकुँआ ) दिनांक 15.12.2022 दिन (गुरूवार ) को आनंद विहार टर्मिनल से अपने निर्धारित समय 14:15 बजे चलने के स्थान पर 01 घंटे विलम्ब से संचालित की जाएगी I
- गाड़ी संख्या 15128 (नई दिल्ली – बनारस ) दिनांक 15.12.2022 दिन (गुरूवार ) को निरस्त रहेगी I ( यह गाड़ी कोहरे के कारण दिनांक 15.12.2022 दिन गुरूवार को निरस्त है )
- गाड़ी संख्या 12584 (आनंद विहार टर्मिनल – लखनऊ ) दिनांक 15.12.2022 दिन (गुरूवार ) को निरस्त रहेगी I ( यह गाड़ी कोहरे के कारण दिनांक 15.12.2022 दिन गुरूवार को निरस्त है )
- गाड़ी संख्या 04393 ( अलीगढ – गजरौला ) दिनांक 15.12.2022 को गजरौला के स्थान पर मुरादाबाद तक ही जाएगी I
- गाड़ी संख्या 04394 ( गजरौला-अलीगढ ) दिनांक 15.12.2022 को गजरौला के स्थान पर मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से संचालित की जाएगी I
- गाड़ी संख्या 20506 ( नई दिल्ली – डिब्रूगढ़ ) JCO दिनांक 15.12.2022 को अपने निर्धारित मार्ग गाजियाबाद – हापुड़ – मुरादाबाद के स्थान पर गाजियाबाद – टपरी – लक्सर – मुरादाबाद होकर डिब्रूगढ़ जाएगी I