दिल्ली जा रहे ट्रक को कैंटर ने मारी जबदस्त टक्कर, केबिन में फंसकर ड्राइवर की मौत, फायरबिग्रेड ने केबिन काटकर शव निकाला बाहर

दिल्ली जा रहे ट्रक को कैंटर ने मारी जबदस्त टक्कर, केबिन में फंसकर ड्राइवर की मौत, फायरबिग्रेड ने केबिन काटकर शव निकाला बाहर

हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के नेशनल हाईवें-9 पर देर रात पेपर लेकर दिल्ली जा रहे एक ट्रक में तेज रफ्तार कैंटर ने टक्कर मार दी, जिससे कैंटर चालक की केबिन में दबकर मौत हो गई। फायरब्रिगेड ने केबिन काटकर शव को बाहर निकाला।

जानकारी के अनुसार मुरादाबाद से एक ट्रक व कैंटर पेपर मिल से पेपर लेकर दिल्ली जा रहे थे, तभी बाबूगढ़ क्षेत्र में तेज रफ्तार कैंटर ने ट्रक में टक्कर मार दी। जिससे कैंटर चालक बिहार के नालंदा निवासी पिंटू चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए और केबिन में फंस गए। फायर ब्रिगेड की टीम ने केबिन को काटकर उन्हें बाहर निकाला, लेकिन अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

दूसरे घायल मुरादाबाद निवासी लड्डन को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि शव को पीएम को भेज जांच शुरू कर दी है। दोनों वाहनों में पेपर मिल का सामान लदा हुआ था।

Exit mobile version