हापुड़। लगातार बेमौसम आंधी व बारिश के कारण शनिवार को दिनभर बिजली गुल रही। इस कारण लगभग दो लाख उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ा। कई जगह खंभे और विद्युत तार भी टूट हैं। इस कारण ऊर्जा निगम को लगभग आठ लाख रुपये का नुकसान पहुंचा है। जिनकी मरम्मत का कार्य शनिवार को दिनभर चला।
दिल्ली रोड, अतराड़ा, बाबूगढ़, लालपुर, वझीलपुर, धीरखेड़ा, उपैड़ा, रमपुरा, रामपुर रोड, पटना मुरादपुर के अलावा गढ़ व पिलखुवा डिविजन से जुड़े इलाकों में भी विद्युत खंभे और तार टूटे हैं। तेज आंधी और वर्षा के कारण यह नुकसान हुआ है। कुछ जगहों पर जंगलों में खंभे टूटने के कारण ट्रांसफार्मर तक जमीन पर गिर गए।
जिसके चलते विद्युत आपूर्ति बाधित हुई। हालांकि, मौसम में ठंडक के कारण लोगों को गर्मी के कारण परेशानी नहीं हुई, लेकिन वर्षा के बाद मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया। इस संबंध में ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता मनोज कुमार का कहना है कि कई जगह तार, खंभे टूटने के साथ ही ट्रांसफार्मर भी गिरे हैं। नुकसान के आंकलन के लिए टीमें लगी हुई हैं।
आंधी और वर्षा से बिजली विभाग की ओर से आपूर्ति ठप कर दी गई। इसलिए एक बड़ा हादसा होने से बच गया। जबकि गढ़ कोतवाली परिसर में खड़ा एक नीम का पेड़ कोतवाली कार्यालय पर गिर गया। हालांकि गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। अधिशासी अभियंता आनंद गौतम ने बताया कि आंधी और वर्षा के कारण करीब 10 से 12 बिजली के खंभें क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इसके अलावा काफी सामान भी टूट गया है। इससे विभाग को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। धौलाना और पिलखुवा में भी आंधी और वर्षा के कारण कई इलाकों की बिजली आपूर्ति प्रभावित रहीं।