दंबग ने वैक्शीनेशन टीम से की गालीगलौज व छेड़खानी, थानें में दी तहरीर


हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
डीएम अनुज सिंह के निर्देश पर युद्ध स्तर पर चल रहे वैक्शीनेशन अभियान के तहत एक गांव में वैक्शीन लगानें पहुंची महिला टीम के साथ एक दंबग ने गालीगलौज व छेड़खानी करते हुए बतनमीजी की। पीड़ित स्टाफ ने थानें में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की हैं।
जानकारी के अनुसार थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव आयादनगर दक्षिण में कोरोना वैक्सीन के लिए ड्यूटी पर वैक्सीनेशन टीम सीएमओ के द्वारा भेजी गई। जहां वैक्सीनेशन कर करते समय अयदनगर दक्षिण में एक दंबग धर्मेन्द्र ने वेक्सीनेशन टीम पर हमला बोल दिया।
धर्मेंद्र कुमार पर वैक्सीनेशन टीम ने आरोप लगाते बताया कि वैक्सीनेशन के लिए धर्मेंद्र बूथ पर आकर कहने लगा मुझे जल्दी से वैक्सीन लगाओ जहां वैक्सीनेशन करने वाली टीम ने कहा कि थोड़ा इंतजार कर लीजिए जल्द ही आपके वैक्सीन लगाई दी जाएगी परंतु धर्मेंद्र ने इंतजार न करते हुए टीम के साथ बदतमीजी करना और गाली गलोज करना शुरू कर दिया और वैक्सीनेशन टीम में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने लगा।
वही प्रधान के भाई गौरव ने उसे समझाना चाहा तो उसने उसके साथ भी बदतमीजी करते हुए मारपीट शुरू कर दी और गंदी गंदी गाली देना शुरू कर दिया। वही टीम ने अपनी जान माल की रक्षा के लिए जहां कुछ था उसे वैसे ही छोड़कर भागना पड़ा। वही वेक्सीनेशन कर्मचारियों ने थाने में जाकर दबंग धर्मेंद्र को पकड़ने के लिए एक लिखित में तहरीर दी है और उस पर कार्रवाई करने की मांग की है

Exit mobile version