दंबगई : युवती ने लगाया दंबगों पर छेड़खानी व घर में घुसकर मां,भाई व उनसे मारपीट का आरोप, एफआईआर दर्ज

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

सरकार द्वारा चलाई जा रही मिशन शक्ति अभियान का मज़ाक़ उड़ाते हुए दंबग युवकों ने रास्ते में एक युवती से छेड़खानी की और विरोध करनें पर युवती के घर में घुसकर मां,भाई व उनसे मारपीट का आरोप लगाते हुए में एफआईआर दर्ज करवाई है।

जानकारी के अनुसार हापुड़ के देवलोक कालोनीं निवासी एक युवती अपनें घर आ रही थी। पीड़िता ने आरोप लगाया कि रास्ते में कालोनी निवासी चिंटू त्यागी उर्फ दीपांशु व उसके दोस्त ने उनके साथ छेड़खानी की और विरोध करनें पर उनके व उनकी मां व भाई के साथ मारपीट कर जान से मारनें की धमकी देते हुए फरार हो गए।इसके अलावा भी वे बार बार भुगतनें की धमकी दे रहे हैं।

पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली। थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि आरोपी युवकों ने मारपीट की थी और चिंटू त्यागी पर पहले भी एफआईआर दर्ज है। चिंटू सहित एक अन्य पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा ।

Exit mobile version