दंबगई : तालाब का सौन्दर्याकरण कर रही टीम पर गांव प्रधान पर जानलेवा हमलें का आरोप, डीएम, एसपी से लगाई न्याय की गुहार
हापुड़। थाना धौलाना क्षेत्र में शासन के द्वारा गांवों के तालाब के सौन्दयीकरण करने वाली कम्पनी के एमडी व उनकी टीम पर गांव प्रधान पर जानलेवा हमलें का आरोप लगाते हुए डीएम व एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। उधर प्रधान ने आरोपों को ग़लत बताया है।
धौलाना तहसील के गांव डहाना में वेप्सो इनोवेशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा तालाब का सौन्दर्याकरण कराया जा रहा है। संस्था का आरोप है कि गांव के प्रधान द्वारा तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा कर सौन्दर्याकरण कराने से रोकने व मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में संस्था के पदाधिकारियों ने डीएम व एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।
वेप्सो इनोवेशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक प्रशांत शर्मा ने शिकायती पत्र में कहा कि धौलाना स्थित मून बेवरेज लिमिटेड ने डहाना के तालाब का सौन्दर्याकरण कराने का ठेका दिया था। इसका पिछले ढाई महीने से कार्य चल रहा है। लेकिन सोमवार को संस्था के कर्मचारियों द्वारा अमृत सरोवर की घेराबंदी के लिए पोल लगाने व तारबंदी करने पहुंचे तो गांव का प्रधान
मौके पर पहुंचा। उसने अमृत सरोवर की भूमि को अपना बताते हुए कर्मचारियों के साथ मारपीट की। उन्होंने बताया कि इस कार्य को भी प्रधान ने रूकवा दिया। उनका आरोप है कि इससे पहले भी ग्राम प्रधान दो बार कर्मचारियों के साथ मारपीट कर चुका है।हांलांकि ने आरोपों को ग़लत बताया है।
इस संबंध में बुधवार को पीड़ित ने डीएम प्रेरणा शर्मा व एसपी कुंवर ज्ञान्जय सिंह से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है।