हापुड़, ।
थाईलैंड में आयोजित ड्रेगैन बोट चैंपियनशिप में हापुड़ के गांव नूरपुर निवासी नायब सूबेदार विवेक कुमार ने गोल्ड मैडल जीतकर जिले का नाम चमकाया है। जबकि हापुड़ की बेटी डॉली ने उक्त चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर नाम चमकाया है। उक्त प्रतियोगिता हाल ही में आयोजित हुई। इसमें अनेक खिलाड़ियों ने भाग लिया था।
गांव नूरपुर निवासी नायब सूबेदार विवेक कुमार ने थाईलैंड ड्रेगैन बोट चैंपियनशिप में भाग लिया। इसमें उन्होंने सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। साथ ही गांव नूरपुर निवासी पदम सिंह चौधरी की पुत्री डॉली ने पूना में आयोजित इंडोर रोविंग नेशनल चैंपियनशिप में रजत पदक प्राप्त कर जिले का नाम चमकाया है। पदम सिंह ने बताया कि दोनों को सम्मानित किया जायेगा। दोनों ने जिले का नाम देश दुनिया में चमकाया है। सफलता पर जनपद के अनेक लोगों ने बधाईयां दी हैं।