तेंदुए की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत,वन विभाग ने चला रखा है सर्च अभियान , वीडियो वायरल

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में दो सप्ताह से विभिन्न क्षेत्रों में तेंदुआ की मौजूदगी के डर से ग्रामीण खेतों में जानें से घबरा रहे हैं। तेंदुए होने के दावे को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं। उधर वन विभाग की टीमों ने पुलिस के साथ सर्च अभियान चला रखा है।

बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव चित्तौड़ा-सालारपुर के जंगल में किसानों पर हमला करने बाद विगत दो सप्ताह में तेंदुआ जखेड़ा, सालौनी, सालारपुर समेत अन्य स्थानों पर जंगल और आबादी के निकट दिखाई दे चुका है। जिन स्थानों पर तेंदुआ होने की सूचना मिली, वन विभाग की टीम ने पहुंचकर कांबिंग की, लेकिन अभी तक भी तेंदुआ वन कर्मियों को नहीं मिल सका है।

वन क्षेत्राधिकारी करन सिंह ने बताया कि लोग दूसरे जनपद समेत अन्य स्थानों की वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर क्षेत्र में दहशत फैला रहे हैं। जबकि वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में काफी कंबिग कर ली है, लेकिन तेंदुए का कोई सुराग नहीं लग सका है।

Exit mobile version