तीन वाहनों की टक्कर में बाइकसवार की मौत,तीन घायल

तीन वाहनों की टक्कर में बाइकसवार की मौत,तीन घायल

हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र के हाईवे पर तीन वाहनों की टक्कर में बाइकसवार मेरठ के खैर नगर निवासी 35 वर्षीय तैयब की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर उस समय हुआ जब रास्ता भटकने के बाद तैयब ने अपनी केडीएम स्पोर्ट्स बाइक को मुरादाबाद की ओर जाने वाले मार्ग पर रॉन्ग साइड में चला दिया।

गोंडी सलाई कट के पास तैयब की बाइक की टक्कर बुलंदशहर के स्याना निवासी चुन्नीलाल की मोपेड से हुई। इसी दौरान मुजफ्फरनगर के खैलाबदा निवासी नवीन कुमार, जो एक मेडिकल कंपनी में कार्यरत है। अपनी टीवीएस बाइक से वहां से गुजर रहे थे। वह भी इस हादसे की चपेट में आ गए।

हादसे में तैयब के साथ उनके साथी सैयद अली हैदर भी घायल हुए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को एंबलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां तैय्यब को
मृत घाषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Exit mobile version