तीन अंतर्राज्यीय  तस्कर गिरफ्तार,17.5 लाख का माल बरामद

हापुड़।

हापुड़ पुलिस और एएनटीएफ सहारनपुर की संयुक्त टीम ने हापुड़ से तीन अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करों को किया गिरफ्तार है। गिरफ्तार तस्करों के पास से 14 लाख की 25 किलो गांजा व 3.5 लाख की चरस, मोबाईल फोन, नकदी तथा स्कूटी बरामद की गई है।

हापुड़ नगर और एएनटीएफ सहारनपुर की संयुक्त टीम ने सूचना पर हापुड़ की आशियाना कालोनी बुलंदशहर रोड से तीन अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करों हापुड़ नगर निवासी मोहम्मद फैजान, मेरठ के मुंडाली निवासी शहबाज और शानू को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से करीब 14 लाख रुपये कीमत का करीब 25 किलो अवैध गांजा, करीब 3.5 लाख रुपये कीमत का 1 किलो 880 ग्राम चरस, घटना में प्रयुक्त स्कूटी, तीन मोबाइल फोन और 1610 रुपये बरामद किए हैं।

Exit mobile version