हापुड़। थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव जखेडा रहमतपुर में मंगलवार की सुबह से लापता किसान का शव बुधवार को तालाब में पड़ा मिला। गांव जखेड़ा रहमतपुर निवासी 60 वर्षीय किसान रामवीर मंगलवार की सुबह घर के निकट ही स्थित अपने घेर में गए थे। परिजन घेर में पहुंचे तो रामवीर उन्हें वहां नहीं मिले। तलाश करने के दौरान परिजनों को किसान का शव घेर के बराबर में स्थित एक तालाब में पड़ा मिला। - सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवा -कर कब्जे में ले लिया। परिजनों के अनुसार मृतक काफी समय से बीमार थे, जिन्हें कभी-कभी दौरा पड़ता था।