बड़ों को वोट के लिए प्रेरित करेंगे नन्हे मुन्ने
हापुड़।इस विधान सभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाकर शत प्रतिशत करने के लिए पंचायतीराज विभाग बहुत सी रणनीति अपना रहा है। इसी रणनीति के तहत नन्हे मुन्नों के माध्यम से भी बड़ों को वोट देने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस रणनीति पर विभाग ने कार्य शुरू कर दिया। ग्राम पंचायत सचिवों व पँचायत सहायकों के माध्यम से नन्हे मुन्नों को इसके लिए तैयार किया जा रहा है। यह कार्य मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह के निर्देशन व जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह के निर्देश पर किया जा रहा है।
इस बार ग्राम पंचायत सचिवों व पँचायत सहायकों ने वोटरों को जागरूक करने के लिए नन्हे मुन्नों की भी मदद लेने की रणनीति बनाई है। इसके लिए पँचायत सहायकों की ओर से नन्हे मुन्नों को तैयार किया जा रहा है। उनको नारे सिखाये जा रहे हैं ‘‘ मम्मी – पापा मान भी जाओ, पहले वोट डालकर आओ ‘‘ ।
इसी तरह से अन्य नारे भी उनको सिखाये जा रहे हैं ‘‘ ताऊ- ताई मान भी जाओ, पहले वोट डालकर आओ ‘‘,
‘‘चाचा- चाची मान भी जाओ, पहले वोट डालकर आओ‘‘।
विभाग का मानना है कि नन्हे मुन्नों के ये नारे बड़ों को बूथ तक ले जाकर वोट डलवाने में कारगर हो सकते हैं। अमूमन देखने मे आया है कि छोटे बच्चे जब किसी चीज के लिए जिद कर जाते हैं तो पैरेंट्स दिलवाने के लिए मान जाते हैं। नन्हे मुन्नों के माध्यम से यही कोशिश की जा रही है कि पैरेंट्स वोट डालने जाएं और वोट प्रतिशत शतप्रतिशत हो।
जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत सचिवों व पँचायत सहायकों को इस बार वोट प्रतिशत बढ़ाकर शतप्रतिशत कराने के लिए लगाया गया है। जनपद की 273 ग्राम पंचायतों में वे रणनीति बनाकर कार्य कर रहे हैं। ग्राम पंचायत स्तर पर कार्य करने वाले अन्य विभागों के कर्मचारियों की भी मदद ले रहे हैं। इसके अलावा वोटरों को जागरूक करने के लिए बड़े पैमाने पर प्रचार सामग्री ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक स्थानों व अन्य स्थानों पर लगाई गई है। व्यक्तितियों से जनसम्पर्क कर 10 फरवरो को वोट डालने व लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।