हापुड़ । थाना पिलखुवा क्षेत्र में ढेलें पर खड़े होकर सामान खरीद रहे युवक से बाइकसवार दो बदमाशों ने गलें से चेन छीनकर फरार हो गए। पुलिस घटना को संदिग्ध बता रही हैं।
पिलखुवा के गांव छिजारसी निवासी निक्की ने बताया कि शुक्रवार दोपहर वह अपने पिता को टोल प्लाजा पर बाइक से छोड़ने आया था। वापस जाते समय हाईवे किनारे खड़े ठेले से वह बेर खरीदने लगा। इसी बीच वहां पहुंचे बाइक सवार दो युवकों उसके गले पर झपट्टा मारकर चेन लेकर भाग गए। बाइक सवारों से हेलमेट पहने था।
एसएचओ अखिलेश कुमार त्रिपाठी का कहना है कि अभी तक की जांच में मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।