ड्यूटी से गायब चल रहे संविदा के तीन चालक व परिचालकों को रोडवेज ने की सेवा समाप्त

हापुड़ । ड्यूटी के प्रति लापरवाही के मामले में हापुड़ डिपो ने तीन संविदा चालक परिचालकों की सेवा समाप्त कर दी है। ये तीनों बिना सूचना दिये गैरहाजिर चल रहे थे। एआरएम की कार्रवाई से चालक परिचालकों में खलबली मच गई है।

रोडवेज के स्थानीय हापुड़ डिपो में कार्यरत कई चालक परिचालक बिना सूचना दिये गैरहाजिर चल रहे हैं। जिस कारण कई बार बसों का संचालन प्रभावित हो जाता है। अब ऐसे चालक परिचालकों को चिंहित कर एआरएम ने कार्रवाई कर दी है। एआरएम ने बिना सूचना दिये गैरहाजिर चल रहे चालक अमित, परिचालक अरविंद कुमार, मोहनप्रकाश की सेवा समाप्त कर दी है। तीनों के खिलाफ कार्रवाई से
चालक परिचालकों में हड़कंप मच गया है। एआरएम हापुड़ डिपो रणजीत सिंह ने बताया कि बिना सूचना दिये गैरहाजिर रहने पर तीन चालक परिचालकों की सेवा समाप्त कर दी गई है। इन्हें कई बार नोटिस दिये गए, लेकिन उसके बाद भी इन्होंने ड्यूटी को ज्वाइन नहीं किया। अन्य लापरवाह चालक परिचालकों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

Exit mobile version