डोर टू डोर सर्वे की बात फर्जी , व्यापारी इससे ना घबराए -डिप्टी कमिश्नर
हापुड़। मंगलवार को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश (पंजी) हापुड़ के पदाधिकारी ने जीएसटी संबंधित डोर टू डोर सर्वे के विषय में व्यापारियों की समस्यायों के संबंध में जीएसटी अधिकारियों डिप्टी कमिश्नर लाल चंद्र एवम असिस्टेंट कमिश्नर अजय पांडेय से उनके कार्यालय में भेट की ओर व्यापारियों की डोर टू डोर जीएसटी सर्वे संबंधित चिंतायो से अवगत कराया अधिकारों ने बताया की डोर टू डोर सर्वे की न्यूज फर्जी है व्यापारी इससे ना घबराए जीएसटी अधिकारियों का इस प्रकार का कोई सर्वे नही है केवल उन्हीं व्यापारियो का सर्वे किया जाएगा जो बोगस फर्म चला रहे है ओर कोई जीएसटी भी नही दे रहे हैं तथा केवल उन कुछ चयनित व्यापारियों पे सर्वे किया जाएगा जो फर्जी बिलों के आधार पर जीएसटी वापिसी का सरकार से क्लेम कर रहे है ओर जिनकी लिस्ट जीएसटी हेड क्वार्टर से विभाग को प्राप्त हुई है अत अधिकारियों ने मंडल के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि इस विषय में किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नही किया जाएगा अंत में अधिकारियों का धन्यवाद देते हुए सभा समाप्त की गई । बैठक में जिला अध्यक्ष प्रदीप गर्ग (हाइड्रो वाले), संरक्षक विजेंदर गर्ग (लोहे वाले), जिला उपाध्यक्ष संजय डाबर ,जिला महामंत्री राजीव अग्रवाल (टिंबर), जिला वरिष्ठ मंत्री विपिन सिंघल, जिला संगठन मंत्री नितिन गर्ग (लोहे वाले), मीडिया प्रभारी दीपक बंसल आदि व्यापारी उपस्थित थे ।।